21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के हितैषी थे सत्यनारायण बाबू

राजकीय समोराह के रूप में मनी जयंती समारोह में शामिल हुए जिले के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी समस्तीपुर : महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व राज्यपाल स्व सत्यनारायण सिन्हा की 117वीं जयंती शनिवार को राजकीय समारोह के रूप में मनायी गयी. स्थानीय नगर भवन में जिला प्रशासन ने समारोह […]

राजकीय समोराह के रूप में मनी जयंती

समारोह में शामिल हुए जिले के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी
समस्तीपुर : महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व राज्यपाल स्व सत्यनारायण सिन्हा की 117वीं जयंती शनिवार को राजकीय समारोह के रूप में मनायी गयी. स्थानीय नगर भवन में जिला प्रशासन ने समारोह का आयोजन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला प्रभारी सह समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि स्व. सत्य नारायण बाबू विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. इन्होंने सत्य नारायण बाबू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य नारायण बाबू समस्तीपुर के सच्चे सपूत थे और समाज के कमजोर वर्गों का हितैषी भी.
मंत्री ने कहा कि वैसे तो लोग जन्म लेते हैं और अपनी जिंदगी जी कर चले भी जाते हैं, लेकिन कोई उनको जानता भी नहीं या कुछ दिनों बाद ही लोग उन्हें भूल जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी विभूति होते हैं, जो मरने के बाद भी जिंदा रहते हैं. लोगों के दिल में अमर हो कर बसते हैं. सत्य नारायण बाबू भी ऐसे ही विभूति थे. इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्रीमति वर्मा ने राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह, विधायक रामबालक सिंह,
जिलाधिकारी प्रणव कुमार, पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्व़ सत्यनारायण सिन्हा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा जतायी. इस अवसर पर पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पत्रकार योगेंद्र पोद्दार, पूर्व जिला पार्षद अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह, सदर एसडीओ केडी प्रोज्जवल, एडीएम गौतम पासवान, अपर समार्हता संजय उपाध्याय, डीटीओ अरुण कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, जितेंद्र सिंह चंदेल सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. मंच संचालन अनंत राय कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें