समस्तीपुर : मुंबई, दिल्ली आदि रूट से आने वाली ट्रेनें घंटों लेट से चल रही हैं. इससे गर्मी के इस मौसम में यात्री परेशान हो रहे हैं. यहां तक की कई हजार रुपये अधिक भाड़ा के रूप में राशि चुका कर प्रीमियम ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान हैं. 05514 लोकमान्य तिलक-दरभंगा स्पेशल प्रीमियम ट्रेन अपने नियत समय से करीब 14 घंटे लेट से शनिवार को समस्तीपुर पहुंची. ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन में पानी व खाद सामग्री के लिए परेशान दिखे.
इतना ही नहीं, 04408 दिल्ली- दरभंगा स्पेशल प्रीमियम ट्रेन भी आज करीब छह घंटे लेट से पहुंची. इसी तरह 04416 दिल्ली- बरौनी स्पेशल प्रीमियम ट्रेन भी करीब तीन घंटे लेट से समस्तीपुर पहुंची है. ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. मुंबई से प्रीमियम ट्रेन से आने वाले दलसिंहसराय के मो अली अख्तर ने बताया कि आम भाड़ा से करीब छह हजार रुपये अधिक देने का भी लाभ उन्हें नहीं मिला.
ट्रेन लेट होने से ट्रेन में खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी. पानी बोतल का भी अधिक मूल्य लिया जा रहा था. लौटती ट्रेनों की लेटलतीफी के बारे में स्थानीय रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनें दूसरे रेल मंडलों से ही लेट आ रही हैं. इसमें वह क्या कर सकते हैं.