समस्तीपुरः अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण सदर अस्पताल के आठ चिकित्सकों से सीएस डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने जवाब तलब किया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर डॉक्टरों को अपना प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. निर्धारित समय में जवाब तलब नहीं समर्पित करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी है.
जांच के दौरान अपने कर्तव्य से गायब रहने के आरोप में सीएस ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके चौधरी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएल साहू, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय कुमार उदयन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ललिता सिंह, सजर्न डॉ. राजेश कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बीपी राय, मेडिसिन विभाग के डॉ. राजेंद्र कृष्ण से जवाब तलब किया है. मिली जानकारी के अनुसार पांच जनवरी को डीसीएलआर एवं डीपीएम ने ओपीडी का औचक निरीक्षण किया.
लगभग सुबह के 9.10 बजे शिशु वाह्य विभाग, दंत विभाग, चर्म विभाग, आंख विभाग, स्त्री विभाग एवं सामान्य विभाग कक्ष खाली था. निरीक्षण के दौरान उक्त कक्ष में एक भी डॉक्टर नहीं थे. जबकि रोस्टर के मुताबिक इन डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित थी. सीएस ने कहा कि आये दिन ओपीडी में वाह्य विभाग में डॉक्टरों के नहीं होने की सूचना दी जाती है. निरीक्षण से ऐसा लगता है कि डॉक्टरों के द्वारा रोस्टर का नियमानुसार पालन नहीं किया जाता है.