मुजफ्फरपुर के धुबौली से अपने दोस्त के साथ पहुंचे थे आशिक
Advertisement
होटल ढूंढ़ रहे प्रेमी युगल को पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरपुर के धुबौली से अपने दोस्त के साथ पहुंचे थे आशिक स्टेशन रोड में शंका होने पर पुलिस ने शुरू की पूछताछ समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड में पनाह ढूंढ रहे प्रेमी जोड़े को गश्ती पुलिस ने गुरुवार की देर रात दबोच लिया. इसमें एक जोड़ा उजियारपुर थाना क्षेत्र से एक शादी समारोह से […]
स्टेशन रोड में शंका होने पर पुलिस ने शुरू की पूछताछ
समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड में पनाह ढूंढ रहे प्रेमी जोड़े को गश्ती पुलिस ने गुरुवार की देर रात दबोच लिया. इसमें एक जोड़ा उजियारपुर थाना क्षेत्र से एक शादी समारोह से फरार हो कर पहुंचा था. जिसे पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है. इसके बाद गश्ती टीम ने एक पल्सर बाइक पर सवार होकर शहर में पहुंचे दो लड़कों के साथ एक लड़की को भी पकड़ा. पूछताछ के क्रम में पता चला कि तीनों मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव से फरार हो कर समस्तीपुर पहुंचे हैं. पुलिस ने इस युगल को भागने में सहयोग करने वाले उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया.
बाद में जब मुजफ्फरपुर पुलिस और लड़की के परिजनों से संपर्क किया गया तो पता चला कि लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना में लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा रखी है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. शुक्रवार को पकड़े गये प्रेमी युगल और उसके दोस्त को मुजफ्फपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकार सूत्रों की मानें तो होटल संचालक इस तरह के जोड़ों से निर्धारित रकम से काफी ज्यादा वसूल करते हैं.
जिसके कारण प्रेमी युगलों के लिए शहर की होटलें इन दिनों सेफ जोन बन गयी हैं. अपने आपको शादीशुदा बताने पर यहां आसानी से पनाह मिल जा रहा है. यह पुलिस के लिये परेशानी खड़ा करने लगी है. घर से भाग कर ये जोड़े पनाह की तलाश में समस्तीपुर पहुंच रहे हैं. बाहर के कई जोड़े भी पकड़े गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement