समस्तीपुर : जिला स्तरीय नियोजन मेला अगामी 27 मई को होली मिशन स्कूल में आयोजित किया जायेगा. इस बार यह मेला विगत सभी नियोजन मेला से अलग होगा. इस बार नियोजन मेला में आने वाली कंपनी बहाली के लिये अधिकतम योग्यता मैट्रिक पास अभ्यर्थियों की बहाली करेगा. इस बाबत जानकारी देते हुये जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कुमार पराशर ने बताया कि नियोजन मेला में बड़ा बदलाव किया गया है.
पहले जहां अधिकतर सुरक्षा कंपनियां ही मेला में भाग लेती थी. वहीं इस बार मेला में ऐसी कंपनियों की बहाली अलग से होगी. इसी परिप्रेक्ष्य में नियोजन मेला इस साल मई में आयोजित की जा रही है. नियोजन मेला में अब तक 12 कंपनियों ने आने की हामी भरी है. इसमें सुरक्षा क्षेत्र में काम करने वाली सात कंपनी व स्पिनिंग मिल से जुड़ी पांच कंपनी ने अभी तक मेला में आ रही है. इसके साथ ही कुछ तकनीकी कंपनियों को भी मेला में आने के लिये आमंत्रित किया गया है. बताते चलें कि पहले जहां नियोजन मेला में एक ही साथ आठवीं पास से लेकर स्नातक योग्यता धारी भी एक ही पद के लिये आवेदन दे देते थे.