कैनरा बैंक के 15 लाख रुपये लूट मामले में अबतक कामयाबी नहीं
Advertisement
बैंक लूट : मुजफ्फरपुर, पटना से खाली हाथ लौटी पुलिस
कैनरा बैंक के 15 लाख रुपये लूट मामले में अबतक कामयाबी नहीं मुफस्सिल पुलिस कुछ और संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ समस्तीपुर : कैनरा बैंक के 15 लाख रुपये लूट मामले में पटना व मुजफ्फरपुर गई जिला पुलिस की टीम रात खाली हाथ लौट आयी. पुलिस को उम्मीद थी कि वहां से […]
मुफस्सिल पुलिस कुछ और संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
समस्तीपुर : कैनरा बैंक के 15 लाख रुपये लूट मामले में पटना व मुजफ्फरपुर गई जिला पुलिस की टीम रात खाली हाथ लौट आयी. पुलिस को उम्मीद थी कि वहां से उन्हें घटना का सूत्र मिल जायेगा. लेकिन पुलिस को खास सफलता नहीं मिली. इस बीच मुफस्सिल पुलिस थाना क्षेत्र से कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की नजर जिले के पुराने अपराधियों पर भी है जो इन दिनों जेल से बाहर हैं.
हालांकि घटना के पांच दिन गुजर जाने के बाद पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है. सूत्रों ने बताया कि पटना और मुजफ्फरपुर में हुए बैंक लूट की घटनाओं में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की सूचना पर जिला पुलिस की एक टीम को पटना व मुजफ्फरपुर भेजा गया था. लेकिन उक्त अपराधियों से कैनरा बैंक के रुपये लूट के तार नहीं जुटे. पूछताछ के बाद पुलिस वापस लौट आयी. उधर, एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि लूट के मामले में कुछ और लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का संदिग्धों से मिलान कराया जा रहा है. पुलिस की एक टीम मोबाइल के कॉल डिटेल पर काम कर रही है. सभी साक्ष्यों को मिलाकर पुलिस आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द घटना का खुलासा संभव है. पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों के अलावा लूट की राशि बरामदगी पुलिस की प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement