सरायरंजन : शिशु कल के भविष्य हैं. हमारा बच्चा स्वस्थ्य रहेगा तभी हमारा समाज एवं देश का विकास संभव है. यह बात शनिवार को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसिमा गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर द्वितीय चक्र मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान डीएम प्रणव कुमार ने कही. कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती माताएं एवं अन्य लोगों को जानकारियां देते हुए उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से आने वाले बच्चे स्वस्थ्य एवं बीमारियों से लड़ने की क्षमता रखेंगे.
प्रतिरक्षण से छूटे हुए 0 से 2 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को टीका लगाया जाना है. छूटे हुए नवजात एवं गर्भवती को कैंप लगा कर टीका लगाया जाना है. दो वर्ष से छोटे बच्चों को नौ जानलेवा बीमारियों पोलियो, टीबी, गलघोंटू, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, हिमोफिलस, इंफेलुएंजी टाइप बी, खसरा एवं जापानी इंसेफलाइटिस सहित अन्य बीमारियों से बचायेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान एक भी जच्चा बच्चा नहीं छूटे इसलिए मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है.
सरायरंजन पीएचसी प्रभारी डाॅ विजय कुमार ने बताया कि ड्यूलिस्ट के अनुसार 13 बच्चे एवं पांच गर्भवती माताओं को एएनएम द्वारा लगाया जा रहा है. मौके पर एसीएमओ डा़ धनश्याम झा, प्रभारी सीएस डा़ विजय कुमार वर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा़ सतीश प्रसाद सिन्हा,
एसएमयू डा़ सुधानंद, एसएमसी यूनिसेफ राजीव कुमार, डीपीएम सोमेंद्र कुमार, डीसीएम अनिता कुमारी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार, स्वास्थ्य मैनेंजर आनंद गौतम, डा़ पंकज कुमार, सीडीपीओ श्वेता, महिला पर्यवेक्षिका पूजा भारती सहित आदि कर्मी मौजूद थे. हसनपुर : प्रखंड के बहतर, बगराहा, शंकरपुर, सुरहाबसंतपुर, रामपुर, गोहा, मौजी में मिशन इन्द्रधनष्श के तहत टीकाकारण अभियान चलाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ जयप्रकाश भिंदवार ने बताया कि छूटे हुए बच्चों को टीका लगाया जायेगा.