19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे मंडल के 39 स्टेशनों पर बहाल होंगे टिकट बुकिंग एजेंट

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों पर अब यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी नहीं होगी. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मंडल प्रशासन ऐसे स्टेशनों पर ‘टिकट बुकिंग एजेंट’ बहाल करने जा रहा है. मंडल के 39 स्टेशनों पर एजेंट की बहाली होगी.अधिकारियों ने 23 स्टेशनों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों पर अब यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी नहीं होगी. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मंडल प्रशासन ऐसे स्टेशनों पर ‘टिकट बुकिंग एजेंट’ बहाल करने जा रहा है. मंडल के 39 स्टेशनों पर एजेंट की बहाली होगी.अधिकारियों ने 23 स्टेशनों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली है,

जबकि शेष 16 स्टेशनों पर कवायद तेज कर दी है.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंडल में ऐसे कई स्टेशन हैं, जहां सहायक स्टेशन मास्टर ही टिकट काटने के अलावा ट्रेनों के आवागमन पर नजर रखते हैं. इससे ट्रेन टाइम में यात्रियों को टिकट लेने में
रेल मंडल के
परेशानी होती है. सहायक स्टेशन मास्टर के ट्रेनों के परिचालन में व्यस्त होने पर यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता है. फलस्वरूप उन्हें बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है. उधर, टिकट के बिना यात्रा से वंचित यात्री अक्सर स्टेशन मास्टर से उलझ जाते हैं. अब उन्हें इस समस्या से निजात मिलनेवाली है.
23 स्टेशनों पर बहाली की प्रक्रिया हुई पूरी
16 स्टेशनों एजेंट बहाली
की कवायद हुई तेज
ट्रेन खुलने के समय में यात्रियों
को होगी सुविधा
यहां बहाली की प्रक्रिया पूरी मंडल के पीपरा, जीवधारा, नयानगर, मोहम्मदपुर, छौड़ादानो, ककड़घट्टी, बैजनाथपुर, खुटौना, रामभद्रपुर, लौकहा, महुबल, मनीगाछी, साठी, भगवानपुर देसूआ, पसौनी, खैरपोखरा, पचगछिया, गड़बरबाड़ी, अंगारघाट, कुमार बाग, ओलापुर, ढेंग, सिकटा में बहाली प्रक्रिया पूरी हो गयी है. जल्द ही एजेंट काम करने लगेंगे. वहीं पंडौल, थरबिटिया, तमुरिया, कांटवारा, तारसराय व रीगा आदि स्टेशनों पर एजेंट बहाली की प्रक्रिया चल रही है. यहां अगले कुछ महीने में बहाली कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें