पुपरी : केंद्र सरकार द्वारा लगाये गये उत्पाद कर के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों ने सोमवार को काला दिवस के रूप में मनाया. संघ के अध्यक्ष दिलीप प्रसाद के नेतृत्व में सर्राफा व्यवसायियों व कारीगरों ने माथे पर काला पट्टी बांध कर उत्पाद कर के विरोध में प्रदर्शन किया. सर्राफा व्यवसायी व कारीगरों ने शहर के शिवहरे मुहल्ला से कर के विरोध में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग शहर के स्टेशन रोड, टावर चौक व लोहापट्टी समेत अन्य सड़कों व चौराहों से गुजरते हुए पुन:
शिवहरे मुहल्ला पहुंचे. इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में तरह-तरह के नारे लगाये गये. जुलूश में रामचंद्र प्रसाद, मानोज केजरीवाल, पारस प्रसाद, अमीरी लाल प्रसाद, धर्मनाथ प्रसाद, पंचम कुमार, विनोद स्वर्णकार, अमर प्रसाद, मोहन प्रसाद, संजय ठाकुर अमर प्रसाद व अशोक स्वर्णकार समेत अन्य शामिल थे. बाद में व्यवसायियों ने सांसद रामकुमार शर्मा को छह सूत्री मांग पत्र सौंपे. सांसद श्री शर्मा ने उनकी मांगों से सरकार व सदन को अवगत कराने का भरोसा दिलाया.