समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बीसा व राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के भ्रमण पर आ रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यक्रम के दौरान शांति, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए 84 दण्डाधिकारी, 89 पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं काफी संख्या में महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है. पूरे कार्यक्रम के वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त मो. अफजालुर रहमान, एएसपी आमीर जावेद रहेगे.
सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ के जिम्मे विधि व्यवस्था की संपूर्ण जबावदेही रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही सदर अस्पताल, समस्तीपुर, अनुमण्डल अस्पताल पूसा तथा नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र को भी सभी विशेष आकस्मिक व्यवस्था तैयारी हालत में रखा गया है. अग्निशामालय पदाधिकारी, समस्तीपुर कार्यक्रम स्थल पर एक अग्निशामक वाहन को तैयार हालत में उपलब्ध रखेगे. रूट लाइनिंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा किया जाएगा.