21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल परिसर में जलने लगा पेड़

समस्तीपुर : स्थानीय रेलवे अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब परिसर में स्थित एक पेड़ धू धू कर जलने लगा. आसपास खड़े लोगों की नजर जैसे ही पेड़ से उठती लपट पर पड़ी. इधर उधर भागने लगे. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड दस्ते को दी. सूचना […]

समस्तीपुर : स्थानीय रेलवे अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब परिसर में स्थित एक पेड़ धू धू कर जलने लगा. आसपास खड़े लोगों की नजर जैसे ही पेड़ से उठती लपट पर पड़ी. इधर उधर भागने लगे. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड दस्ते को दी. सूचना मिलते ही फायर दस्ता अस्पताल पहुंच कर आग को काबू करना शुरू कर दिया. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद फायर दस्ता ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया.

जिसके बाद रेलवे अस्पताल परिसर में स्थिति वापस सामान्य हुई. बताया गया है कि परिसर में काफी दिनों से एक पेड़ आधा सूखा हुआ है. जिसकी सूखे हुए तने से अचानक आग की लौ धधक उठी. कयास लगाया जा रहा है कि पेड़ के नीचे सूखी पत्तियों में कहीं से आग की चिनगारी आ गयी होगी जो सुलकर पेड़ के सूखे हुए तने को अपनी चपेट में ले लिया.

जिसके कारण आग धीरे धीरे उपर तक पहुंच गयी. जब तेज लपट उठने लगी तब जाकर परिसर में खड़े लोगों की नजर उस तक पहुंची. इससे पहले की आग कोई बड़ी घटना का सबब बनता इस पर काबू पा लिया गया. लोगों का कहना है कि सूखे हुए पेड़ के अधिकतर हिस्से जल गये हैं. ऐसे में यह तेज हवा चलने पर कभी भी हादसे का सबब बन सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें