समस्तीपुर : ताजपुर गांधी चौक स्थित इलेक्ट्रानिक्स दुकान से अपहृत व्यवसायी मुकेश कुमार का हत्या की नीयत से अपहरण हुआ था. परंतु, पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. यह खुलासा पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने गुरुवार को किया. अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से मुखातिब एसपी ने बताया कि गत 29 फरवरी की रात अपहृत व्यवसायी की पत्नी सबिता कुमारी ने उससे बातचीत की थी,
जिसमें वह घर आने की जानकारी दी. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. आशंका होने पर जब उसकी पत्नी अपने देवर के साथ दुकान पहुंची तो दुकान खुली मिली. लेकिन उसका मोबाइल व चप्पल फेंके मिले. उसने आशंका के आधार पर जय नारायण शर्मा, महेश सिंह, सीता देवी और राजू कुमार को आरोपित किया. मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने डीएसपी मो. तनवीर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया.
इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यवसायी को पटोरी थाना के सहयोग से बहादुरपुर बलहा टोल से बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि जय नारायण शर्मा ने पूर्व की दुश्मनी के कारण साजिश के तहत हत्या की नीयत से उसे अगवा कर लिया था. एसपी ने बताया कि पुलिस की सजगता के कारण व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया. इससे अपहर्ता के मंसूबे पर पानी फिर गया. हिरासत में लिये गये जय नारायण को जेल भेज दिया गया है.