28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटोरी में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

पटोरी, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी स्थित पीएचसी के पीछे पासवान टोला निवासी रूदल पासवान की पत्नी की ससुराल में गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार की संध्या पड़ोस की महिलाएं रुदल पासवान के घर किसी काम से गयी. इससे पूर्व किसी बात को लेकर पति-पत्नी […]

पटोरी, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी स्थित पीएचसी के पीछे पासवान टोला निवासी रूदल पासवान की पत्नी की ससुराल में गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार की संध्या पड़ोस की महिलाएं रुदल पासवान के घर किसी काम से गयी. इससे पूर्व किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तीखी बहस होते हुए भी पड़ोसियों ने सुनी थी.

इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे डीएसपी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष रमेश दूबे, दारोगा आरबी राम ने शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद घर वाले शव को घर में छोड़ कर फरार गये थे. आसपास के लोग भी घटना व मृतका के नाम एवं मायके के बारे में कुछ नहीं बता रहे थे. तब घंटों मशक्कत के बाद पुलिस को घर से मृतका के पति का पर्स मिला. जिसमें मृतका का फोटो, रेल टिकट एवं कुछ फोन नंबर मिले. पर्स में मिले नंबर पर फोन करने पर पुलिस को मृतका के मायके वालों से बात हुई. इसके बाद पता चला कि बीते छह माह पहले ही दलसिंहसराय निवासी गुरु चरण पासवान की 19 वर्षीय पुत्री शीला देवी से गांव के ही देवनारायण पासवान के पुत्र रूदल पासवान की शादी हुई थी.

पांच दिन पहले ही नवविवाहिता अपने मायके से ससुराल आयी थी. घटना से सहमी मृतका की सास कलशिया देवी को जब स्थानीय लोगों ने खोज कर लाया तो उसने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही शीला अपने मायके में रहना चाहती थी. जिस पर पति पत्नी में विवाद हुआ करता था. पांच दिन पहले आयी शीला आज फिर मायके जाने के लिए अपने पति से जिद पर अड़ी थी. जिसके बाद फिर आज विवाद हुआ. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना स्थल पर मृतका का सामान से भरा बैग पड़ा था. घर के अन्य सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस ने मायके वाले को घटना की सूचना देकर लाश को पोष्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. पुलिस के अनुसार हत्या का कारण प्रथम दृष्टि में गला दबा कर किया जाना बताया जा रहा है. मृतका के पति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें