समस्तीपुर : नव वर्ष शुरू होते ही मात्र 45 दिनों में 12 लोगों की हत्या कर दी गयी. ऐसा लगता है जैसे जिले में अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है. आंकड़े बताते हैं कि हर चौथे दिन एक हत्या हो रही है. दिन दहाड़े कहीं लोगों को बीच रास्ते में रोक कर, कभी घर में घुस कर तो कभी अपहरण कर गोलियों से छलनी कर दिया जा रहा है. आश्चर्यजनक बात यह है कि इन घटनाओं को अत्याधुनिक हथियारों से ही अंजाम दिया जा रहा है.
Advertisement
जिले में हर चौथे दिन एक हत्या
समस्तीपुर : नव वर्ष शुरू होते ही मात्र 45 दिनों में 12 लोगों की हत्या कर दी गयी. ऐसा लगता है जैसे जिले में अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है. आंकड़े बताते हैं कि हर चौथे दिन एक हत्या हो रही है. दिन दहाड़े कहीं लोगों को बीच रास्ते में रोक कर, कभी घर […]
मंगलवार की सुबह बिथान के सिरसिया गांव में हुई घटना ने इसको साबित भी कर दिया है. बिथान व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एवं उनके चालक बिरजू यादव को अपराधियों ने अहले सुबह नाइन एमएम की पिस्टल से छलनी कर दी. इन घटनाओं से लोग सकते में हैं. वे अब घर में भी अपने को महफूज नहीं समझ रहे हैं. हर तरफ खौफ का मंजर देखने को मिल रहा है. पिछले डेढ़ महीने के दौरान हुई अपराधिक घटनाओं पर नजर डालें तो ऐसा लगता है
कि हर घटना के बाद पुलिस सिर्फ कागजी प्रक्रिया करके ही अपने कर्तव्य का निर्वहण कर रही है. न तो अपराध पर अंकुश लग रहा है और न ही घटनाओं के बाद सही अपरधियों गिरफ्तारी हो पायी है. पुलिसिया कार्रवाई सिर्फ मीटिंग एवं टॉस्क तक ही सिमट कर रह जाती है. वरीय पुलिस अधिकारी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी मीटिंग में सिर्फ कठोर आदेश व निर्देश देते हुए देखे जाते हैं, लेकिन उसका नतीजा धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement