समस्तीपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों की निगाहबानी के लिए अब आधुनिक संचार तकनीक का सहारा लिया जायेगा. पुराने फाइलों से निकलकर अब आंगनबाड़ी केंद्र हाइटेक होने जा रहा है. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को विभाग की ओर से एंड्राॅइड फोन दिया जायेगा. इसके साथ ही महिला पर्यवेक्षिकाएं टैबलेट से लैस होंगी. इसके लिये प्रकियाएं शुुरू कर दी गयी हैं. अनुमानत: नये वित्तीय वर्ष में सेविकाओं व पर्यवेक्षिकाओं के हाथों में यह उपकरण होगा.
नये तकनीक के साथ ही सेविकाओं को परिचय दिलाने के लिए विभागीय स्तर पर सभी को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. बताते चलें कि एंड्राॅइड फोन, टैबलेट विभागीय एप्स से युक्त होगा. इसके साथ ही इसके क्रियान्वन के लिए सभी को यूजर आइडी व पासवर्ड दिया जायेगा. प्रथम स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं सीधे महिला पर्यवेक्षिका से जुड़ी रहेंगी. सभी एक कड़ी की तरह कार्य करेगी. अभी जहां बच्चों की उपस्थिति से लेकर अन्य सभी कार्य कागजों पर ही होती है.
एंड्राॅइड फोन आने के बाद बच्चों की उपस्थिति व रोजाना के आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों से मुख्यालय सीधे जुड़ा रहेगा. तीन स्तरों पर संचार तकनीक के उपयोग होने से केंद्रों के कार्यो में जहां पारदर्शिता आयेगी, वहीं केंद्रों का संचालन भी बेहतर ढंग से हो सकेगा. हलांकि, फोन देने के बाद भी इसकी उपयोगिता से आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को अवगत कराना एक अहम चुनौती विभाग के समक्ष होगी. बता दें कि जिला में अभी लगभग 3580 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यशील हैं. एंड्राॅइड फोन देने की तैयारी विगत वर्ष से ही चल रही थी. हलांकि, फोन की गुणवत्ता व तकनीक को एक समान करने को लेकर यह विचारनीय थी.