19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर मिलते ही गमगीन हो उठा हरपुर नारायणपुर गांव

पूसा : थाना क्षेत्र के हरपुर नारायणपुर गावं सहित सम्पूर्ण आरएयू परिसर बुधवार को अहले सुबह शोक की लहर में डूब गया. रोज के तरह आज भी घर से तैयार होकर इन्द्रदेव ड्यूटी के वास्ते पूसा फार्म कार्यालय दैनिक उपिस्थति दर्ज करने पहुंचा. हाजरी दर्ज करने के बाद पुन: अपने कार्यक्षेत्र पशु शोध संस्थान जाने […]

पूसा : थाना क्षेत्र के हरपुर नारायणपुर गावं सहित सम्पूर्ण आरएयू परिसर बुधवार को अहले सुबह शोक की लहर में डूब गया. रोज के तरह आज भी घर से तैयार होकर इन्द्रदेव ड्यूटी के वास्ते पूसा फार्म कार्यालय दैनिक उपिस्थति दर्ज करने पहुंचा. हाजरी दर्ज करने के बाद पुन: अपने कार्यक्षेत्र पशु शोध संस्थान जाने के लिए ज्योंहि सड़क पर आया ठीक उसी समय पूसा से पटना जा रही तेज गति से सोनम कृष्णा बस के चपेट में आ जाने से मौके पर ही इन्द्रदेव की मौत हो गयी.

जबकि विश्वविद्यालय प्रसाशन जगह जगह पर स्पीड ब्रेकर के साथ साथ बोर्ड लगा कर 20 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से परिसर में वाहन चलाने को निर्देशित किये हुए है. एक ओर मृतक के शव के साथ परिवार के मुखिया बड़े भाई मदन मोहन तिवारी एवं चंदेश्वर तिवारी ने कागजी कार्रवाई में परेशान रहे. वहीं हरपुर नारायणपुर गांव में बेटे बेटियों सहित तमाम समाज के लोगों का रोते रोते बुरा हाल बना हुआ था. मृतक के चार बच्चों में बड़ी पुत्री रागनी कुमारी शादी शुदा है.

पुत्र संजीत कुमार तिवारी, कुंदन कुमार तिवारी, प्रिंस कुमार तिवारी के अलावे पत्नी मंजू देवी की चित्कार से समूचे समाज के आंखें नम हो रही थी. महीने में महज 18 दिन के मजदूरी के बल पर परिवार चलाने वाले को ईश्वर ने छीन लिया.

दूसरी ओर थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि मृतक के लाभ के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कानूनी कार्रवाई करवा कर ही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर कर्मियों के माध्यम से कयास लगाया जा रहा था कि शव को विश्वविद्यालय निदेशक प्रसाशन के आने तक परिसर में ही रखना उचित होता. पशु संस्थान के पीआइ ने भरोसा दिया है कि मृतक डयूटी आवर में ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. ना जाने हम मजदूरों के कौन रखवाला होगा. पता नहीं आश्रितों को क्या मिलेगा क्या नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें