दुकानदार ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
चोरी की घटना का उद्भेदन करने को टीम गठित
दुकानदार ने दर्ज करायी प्राथमिकी मधुबन : जदयू नेता सह वाजितपुर के मुखिया पति विजय कुमार के दुकान श्री लक्ष्मी अलंकार ज्वेलर्स में हुई भीषण चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए सर्किल इंस्पेक्टर शिवमुनी प्रसाद के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया. पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि घटना के उद्भेदन व […]
मधुबन : जदयू नेता सह वाजितपुर के मुखिया पति विजय कुमार के दुकान श्री लक्ष्मी अलंकार ज्वेलर्स में हुई भीषण चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए सर्किल इंस्पेक्टर शिवमुनी प्रसाद के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया.
पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि घटना के उद्भेदन व वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम मे इंस्पेक्टर के अलावे थानाध्यक्ष राजमणी, दारोगा सूरज प्रसाद व रघुनंदन राम शामिल है.
अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. अपराधियों की टोह में पुलिस क्षेत्र के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की है.
डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले के डिडेक्सन के लिए वैज्ञानिक तरीके का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इधर व्यवसायी ने घटना के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यहां बताते चले कि सोमवार की रात्रि चोरों दुकान का सटर उखाड़कर करीब आठ लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण व नकदी चोरी चुरा ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement