समस्तीपुरः शहर के पटेल मैदान में बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा विकलांगता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुई. इसे संबंधित करते हुए जिप अध्यक्ष रेणु राज ने कहा कि नि:शक्त बच्चों को भी अगर समान अवसर मिले तो हर क्षेत्र में अव्वल दिखेंगे. बस उन्हें हमारा और आपका प्यार व स्नेह चाहिए. जिप उपाध्यक्ष रघुवर राय ने कहा कि विकलांगता समाज के लिए अभिशाप है और इस कलंक को हटाने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा.
जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि नि:शक्त बच्चों में भी विभिन्न प्रकार के गुण पाये जाते हैं. डीइओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि नि:शक्त बच्चों में अपेक्षाकृत कम बौधिक विकास, अधिगम अक्षमता, अंग दोष, श्रवण दोष, दृष्टि दोष पाये जाते हैं. बावजूद वे पढ़ने लिखने में होनहार होते हैं. डीपीओ लेखा अजय कुमार ने कहा कि नि:शक्त बच्चों को अगर समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाय तो उनकी शिक्षा में काफी निखार आयेगा. डीपीओ सर्वशिक्षा संजय कुमार ने कहा कि नि:शक्त बच्चों को भी शिक्षा प्रदान करने का समान अवसर दिया जाय.
एपीओ नूतन सिंह ने कहा कि नि:शक्ता अधिनियम के तहत ऐसे प्रत्येक बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना हमारा कर्त्तवय है. मौके पर एपीओ कुमारी संतोषी डैनी, बीइओ सुदेश्वर साह, बीआरसीसी सौरभ कुमार, अनंत राय सहित दर्जनों विकलांग बच्चे, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे. हसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार विकलांग दिवस के अवसर पर पीएचसी हसनपुर में कुष्ठ विकलांग पर शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डा. संजय झुनझुनवाला ने की. मौके पर लेप्रा इंडिया के जिला समन्वयक सत्येंद्र कुमार मिश्र मौजूद थे.