21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुकिंग काउंटर में ” छह लाख गबन!

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन के बुकिंग काउंटर के कैश भवन से करीब छह लाख रुपये गबन कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या संदेह के घेरे में आये कार्यालय के सीएस कैश व कर्मियों को डीआरएम सुधांशु शर्मा ने निलंबित करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा को पूरे मामले की […]

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन के बुकिंग काउंटर के कैश भवन से करीब छह लाख रुपये गबन कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या संदेह के घेरे में आये कार्यालय के सीएस कैश व कर्मियों को डीआरएम सुधांशु शर्मा ने निलंबित करने का आदेश दिया है.

इसके साथ ही सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा को पूरे मामले की जांच कराते हुए रिपोर्ट सौंपने को कहा है. वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश डीसीआई दिलीप कुमार को दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी इस प्रकरण की जांच में जुट गयी है.
हालांकि अब तक जीआरपी कैश कार्यालय के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में ही जुटी है. जिसके कारण इन रुपयों को लेकर यह खुलासा नहीं हो पाया है कि कार्यालय में ड्यूटी पर मुस्तैद किसी कर्मी ने सफाई दिखायी है
या फिर काउंटर के सामने टिकट के लिए हंगामा कर रहे किसी अज्ञात यात्री ने अपनी सफाई का कमाल दिखा कर रेलवे को लाखों रुपये की क्षति पहुंचायी है. जीआरपी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मांझी बताते हैं कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा. इसके साथ ही रुपये की बरामदगी की दिशा में भी आवश्यक कदम उठायी जायेगी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की संध्या टिकट खिड़की पर यात्रियों की भीड़ के कारण हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसी बीच कैश कार्यालय के सीएस सुहैल अंसारी ने विभिन्न कार्यालयों से पहुंचे रुपये के 11 बंडल को टेबल पर ही छोड़ कर कार्यालय के मुख्य द्वार को खोल दिया.
साथ ही खुद इसी रास्ते से बाहर आकर यात्रियों को समझाने की चेष्टा मेें जुट गये. वापस लौटने पर उन्होंने पैसे का मिलान करने के दौरान पाया कि रुपयों के बंडल में से 6 लाख 5 हजार 3 सौ 24 रुपये गायब हैं. जिसके बाद उनके होश उड़ गये.
उन्होंने मौके पर ड्यूटी कर रहे रेलकर्मियों से रुपये के बावत पूछताछ की. परंतु किसी ने इन रुपयों को लेकर किसी तरह की जानकारी रखने से अनभिज्ञता जतायी. जिसके बाद सीएस ने इसकी जानकारी सीनियर डीसीएम को दी. सीनियर डीसीएम ने डीआरएम और कमांडेंट को घटना की सूचना देते हुए कार्रवाई शुरू करने की बात कही.
सीनियर डीसीएम का कहना है कि डीआरएम ने सीएस व कर्मियों को निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. इस बावत प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा कि ये गबन से जुड़ा है या फिर चोरी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें