समस्तीपुर : देश के 425 स्टेशनों पर हाइटेक कैमरा लगाया जायेगा. आरपीएफ डीजी आरआर वर्मा ने समस्तीपुर स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में कही. श्री वर्मा ने कहा कि अब यात्रियों की सुविधा के लिये देश के अन्य स्टेशनों को इसको लगाने के लिये रेलवे को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसमें 102 स्टेशनों पर लगाया गया है.
इसमें अपराधियों पर नकेल कसने के लिये यह काम किया जा रहा है. इससे पूर्व भी कैमरा स्टेशनों पर लगा हुआ है. अब हाई प्रोफाइल कैमरा से अपराधियों के अपराध पर अंकुश लगाने के लिये यह अभियान चलाया जायेगा. यह कैमरा अब तक मेट्रो जैसे स्टेशनों पर उपलब्ध है. अब इसे देश के सभी स्टेशनों पर लगाने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया जाता है कि जंक्शन के आरक्षण कांउटर से कुछ दिनों पहले एक मोनिटर की चोरी हुई थी.
जिसमें अपराधियों ने नकाब का सहारा लेकर कैमरा को उलटा धुमाकर चोरी कर ली. इस तरह की कई घटनायें मंडल में अब तक हो चुकी है. साथ ही जंक्शन परिसर के अलावा प्लेटफार्मो पर इसके लगने के बाद मंडल मुख्यालय के आरपीएफ कंट्रोल से इसकी मोनेटरिंग कमाडेंट खुद करेगें. श्री वर्मा ने बताया यह कैमरा नयी तकनीक का होगा. इसे अपराधी चाहकर भी छेड़छाड़ नही कर सकेगें. इससे अपराधियों के अपराध पर पैनी नजर रखी जायेगी.