समस्तीपुरः केसीसी ऋण के लिए अब किसानों को बैंक व प्रखंड का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. प्रखंड कृषि समन्वयक को पांच पांच सौ केसीसी ऋण आवेदन भरने का जिम्मा सौंपा गया है. इस कार्य के लिए समय सीमा 20 दिसंबर निर्धारित की गयी है. मेगा ऋण शिविर में प्राप्त आवेदनों की जांच कर दो दिनों के अंदर संबंधित बैंक की शाखाओं में पहुंचाने का टास्क सभी बीएओ को दिया गया. रबी के लिए बीजों की कमी नहीं हो.
इसके लिए कृषि विभाग को सचेत रहने का निर्देश दिया गया. गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि टास्क फोर्स की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी डीएम सह डीडीसी रमेश कुमार शर्मा ने विभाग को कृषि क्षेत्र में कई निर्देश जारी किये. रबी फसल के आच्छादन के आंकड़े प्राप्त करने की तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गयी. डीजल अनुदान के लंबित आवेदनों का निष्पादन 3 दिन के अंदर कर प्रतिवेदन भेजने को कहा.
लघु सिंचाई विभाग के नलकूप के बंद रहने के कारणों का पता कर, इसे चालू करने का निर्देश दिया गया. बोरिंग वाले किसानों से अनुदानित पंपसेट की खरीदारी के आवेदन जमा करने के भी निर्देश दिये गये. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता संतोष कुमार झा, डीएओ संतोष कुमार उत्तम, डीएफओ मनोरंजन कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. शिवचंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.