कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुशियारी चौक स्थित मोबाइल दुकान में बीती रात चोरों ने एस्वेस्टस काटकर दुकान में प्रवेश किया. चोरों ने दो सौ से अधिक मोबाइल चोरी कर लिया जिसकी कीमत लगभग दो लाख रूपये बताई जा रही है़
दुकान संचालक रमेश कुमार के सूचना पर पहुंची चकमेहसी पुलिस ने स्वानदस्ते की मदद से चोरी की गई स्थल से कुत्ते की निशानदेही पर डरोरी स्थित लखीन्दर दास के घर पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लखीन्द्र दास के पुत्र विनोद दास को एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया़ मामले में पूछताछ के क्रम में थानाध्यक्ष संजय सिंह का बताना है कि गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ की जा रही है
जिसकी निशानदेही पर चोरों को अविलंब गिरफ्तार कर लेने की बात कही़ वैसे इस चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है़ विगत एक महीने के भीतर कल्याणपुर प्रखण्ड के कल्याणपुर चौक स्थित अजीत गुप्ता के दुकान, भट्टी चौक स्थित एक दुकान, लदौरा स्थित मनोज सिंह का मोबाइल दुकान और चकमेहसी थाना के सैदपुर स्थित एक दुकान में चोरी की घटनाएं हो चुकी है़
हर बार पुलिस नतीजे पर पहुंचने का दावा कर रही है लेकिन किसी भी मामले की जड़ तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है़ जिससे लोगों का प्रशासन के प्रति विश्वास कम हुआ है़