28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये डॉ आंबेडकर

समस्तीपुर : भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का 59 वां परिनिर्वाण दिवस स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित स्मारक स्थल में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ की जिला शाखा द्वारा आयोजित की गयी. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सह एडीएम गौतम पासवान और संचालन सचिव लक्ष्मी दास ने की. इस अवसर पर डीएम प्रणव कुमार, […]

समस्तीपुर : भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का 59 वां परिनिर्वाण दिवस स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित स्मारक स्थल में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ की जिला शाखा द्वारा आयोजित की गयी. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सह एडीएम गौतम पासवान और संचालन सचिव लक्ष्मी दास ने की.

इस अवसर पर डीएम प्रणव कुमार, एडीएम गौतम पासवान, एसडीओ केडी प्रौज्जवल, इओ देवेंद्र सुमन, संघ के वरीय अध्यक्ष लाल बाबू राम, नथुनी पासवान, मंडल रेल अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, भूवनेश्वर राम, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार सिन्हा, विश्वनाथ सिंह हजारी, अनिल कुमार महतो, नीलम कुमारी, देव नारायण मांझी सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा बताये गये मार्गों पर चलने एवं संगठित हो संघर्ष करने की प्रेरणा लेने को कहा.

मौके पर संघ ने स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण व रौशनी की व्यवस्था की मांग रखी. डीएम ने मांग पर विचार करते हुए आश्वासन दिया. इधर, अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद की जिला इकाई के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि के मौके पर परिचर्चा आयोजित की गयी.

इसकी अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद डा. परमानंद लाभ ने कहा कि डा. अंबेडकर सपना देखा करते थे कि भारत में समानता का साम्राज्य स्थापित हो. मौके पर प्रो. राज कुमार सिंह, प्रो. राहत हुसैन, प्रो. शिवशंकर चौधरी, डा. मनोज लाल दास, अधिवक्ता नीलम कुमारी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कमलाकांत ने किया.

ताजपुर अखिल भारतीय रविदसिया धर्म संगठन के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेदकर की महापरिनिर्वाण के अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ब्रजनन्दन राम की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर श्रद्घांजलि दी. मौके पर रामसोभित राम, असर्फी राम, रामसागर राम, सूर्यप्रकाश राम, रंजीत चौधरी, घनश्याम रजक आदि मौजूद थे.
उधर राजधानी रोड स्थित कांग्रेस कार्यलय पर केडी उपाध्याय की अध्यक्षता में बाबा साहेब की पुण्य तिथि मनायी गयी. मौके पर एजाज खान, जय गोपाल तनेजा, गंगाधर उपाध्याय, अब्दुल मालिक आदि मौजूद थे.
पूसा़ प्रखंड के लोक विकास दीप फाउन्डेसन हरपुर के बैनरतले डा. भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई गयी. अध्यक्षता करते हुए रमाकांत राय ने कहा डा. अम्बेडकरआधुनिक भारत के प्रमुख विधिवेत्ता, संविधान निर्माता, समाज सुधारक, और राष्ट्रीय नेता थे.
उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने कहा खासकर समाज के सभी वर्ग को समतामूलक समाज बनाने की सलाह दी. समारोह में सुरेश ठाकुर, डा. विजय कुमार राय, सतीश ठाकुर, प्रहलाद कुमार, अजय प्रसाद, ध्रुव कुमार, कन्हाई कुमार, सीता राम, ललन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें