समस्तीपुर : भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का 59 वां परिनिर्वाण दिवस स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित स्मारक स्थल में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ की जिला शाखा द्वारा आयोजित की गयी. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सह एडीएम गौतम पासवान और संचालन सचिव लक्ष्मी दास ने की.
इस अवसर पर डीएम प्रणव कुमार, एडीएम गौतम पासवान, एसडीओ केडी प्रौज्जवल, इओ देवेंद्र सुमन, संघ के वरीय अध्यक्ष लाल बाबू राम, नथुनी पासवान, मंडल रेल अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, भूवनेश्वर राम, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार सिन्हा, विश्वनाथ सिंह हजारी, अनिल कुमार महतो, नीलम कुमारी, देव नारायण मांझी सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा बताये गये मार्गों पर चलने एवं संगठित हो संघर्ष करने की प्रेरणा लेने को कहा.
मौके पर संघ ने स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण व रौशनी की व्यवस्था की मांग रखी. डीएम ने मांग पर विचार करते हुए आश्वासन दिया. इधर, अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद की जिला इकाई के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि के मौके पर परिचर्चा आयोजित की गयी.
इसकी अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद डा. परमानंद लाभ ने कहा कि डा. अंबेडकर सपना देखा करते थे कि भारत में समानता का साम्राज्य स्थापित हो. मौके पर प्रो. राज कुमार सिंह, प्रो. राहत हुसैन, प्रो. शिवशंकर चौधरी, डा. मनोज लाल दास, अधिवक्ता नीलम कुमारी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कमलाकांत ने किया.