समस्तीपुर : बंध्याकरण कार्यक्रम के सफल संचालन में दवाइयों की कमी की समस्या रोड़ा बन सकती है. अभी अस्पताल में सिर्फ दिसंबर माह तक के बंध्याकरण के लिये ही दवाईयां उपलब्ध है. वहीं बाजार में भी यह दवाईयां मिल नहीं पा रही है. जिससे बाजार से खरीद कर इसकी आपूर्ति कर दी जाये. सदर अस्पताल में दवाइयों की समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को निरीक्षण के लिये आयी टीम के समक्ष यह समस्या रखी.
जिसपर टीम ने इसकी जानकारी अधिकारियों को देने की बात कही. रविवार को सदर अस्पताल के लिये चार सदस्यीय टीम पहुंची. इसका नेत्तृत्व दरभंगा के आरडीडी विमल किशोर ठाकुर ने किया. टीम में भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी सिकदर व चिकित्सक उपासना नायक व सुबोध जायसवाल शामिल थे.
टीम ने परिवार नियोजन कार्यक्रम का जायजा लिया. साथ ही प्रसव की स्थिति की जांच की, जिसपर टीम के सदस्यों ने संतुष्टि जतायी. वहीं कॉपर टी लगाने की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर की गयी. इस अवसर पर सिविल सर्जन अवध कुमार,उपाधीक्षक एएन शाही, डा.एबी सहाय सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे.