हसनपुर : प्रखंड के बीआरसी भवन पर एचएम की गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीइओ ललन कुमार पाण्डेय ने की. बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापकों व संकुल समन्यवयकों को संबोधित करते हुए बीइओ ललन कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को भी विद्यालय 9 बजे से 4 बजे तक संचालित करें.
बीइओ ने उपस्थित एचएम से यू डायस फार्म, वर्श 14-15 के पोशाक व छात्रवृति जबकि 15 -16 के पोशाक योजना की राशि वितरण एवं रंगाई की राशि जो विद्यालयों को दी गयी है. उस राशि की उपयोगिता दो दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि वंचित पोशाक योजना के छात्रा को अविलंब पोशाक योजना की राशि दे.
उन्होंने सभी एच एम को निर्देश दिया कि शिक्षक अनुपस्थिति विवरणी प्रत्येक माह को 25 से 30 तारीख तक सीआरसी मे जमा कराए. शिक्षकों से विद्यालय मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ मध्याहन भोजन मे साफ सफाई रखने का निर्देश दिया. रिपोर्ट जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.