19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम को दिया गया 48 घंटे का समय

हसनपुर : प्रखंड के बीआरसी भवन पर एचएम की गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीइओ ललन कुमार पाण्डेय ने की. बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापकों व संकुल समन्यवयकों को संबोधित करते हुए बीइओ ललन कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को भी विद्यालय 9 बजे से 4 बजे तक संचालित करें. बीइओ ने […]

हसनपुर : प्रखंड के बीआरसी भवन पर एचएम की गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीइओ ललन कुमार पाण्डेय ने की. बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापकों व संकुल समन्यवयकों को संबोधित करते हुए बीइओ ललन कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को भी विद्यालय 9 बजे से 4 बजे तक संचालित करें.

बीइओ ने उपस्थित एचएम से यू डायस फार्म, वर्श 14-15 के पोशाक व छात्रवृति जबकि 15 -16 के पोशाक योजना की राशि वितरण एवं रंगाई की राशि जो विद्यालयों को दी गयी है. उस राशि की उपयोगिता दो दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि वंचित पोशाक योजना के छात्रा को अविलंब पोशाक योजना की राशि दे.

उन्होंने सभी एच एम को निर्देश दिया कि शिक्षक अनुपस्थिति विवरणी प्रत्येक माह को 25 से 30 तारीख तक सीआरसी मे जमा कराए. शिक्षकों से विद्यालय मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ मध्याहन भोजन मे साफ सफाई रखने का निर्देश दिया. रिपोर्ट जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.

मौके पर सीआरसीसी राज किशोर, रंधीर कुमार, प्रवीण राय, रवीन्द्र झा, पप्पू कमार, बीआरसीसी अनिल मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, एचएम पंचानंद ठाकुर, शिवजी मिश्रा, रणवीर राय, परमानंद मंडल, श्याम कुमार सुमन, अरविंद राय, इन्दु भूषण सिंह, गीता यादव, दिलीप राय, बिजली पंडित,
कामेश्वर पासवान, नवल झा, सोना दास, राकेश कुमार, जयंती कुमारी, अनोज कुमार सिंह, मकेश्वर यादव, सत्यनारायण भारती, शक्ति प्रसाद यादव, सचिंदानंद सिंह, रामनरेश मालाकार, हरेराम महतो, परीलाल पासवान, प्रफुलचंद्र राय, रुपचंद्र बैठा, मंजु कुमारी, सरोजचंद्र प्रियदर्शी, रंजन दास, राजीव कुमार सिंह, अशोक कुंवर, सुनील सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें