शाहपुर पटोरी : स्थानीय चंदन चौक से रविवार की रात महुआ थाना के चंदौली निवासी उदय प्रताप सिंह को पिस्तौल के साथ पटोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की मध्यरात्रि में पटोरी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बीएन मेहता एवं एएसआई त्रिपुरारी प्रसाद ने बाइक सवार उदय को संदिग्धावस्था में पकड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि […]
शाहपुर पटोरी : स्थानीय चंदन चौक से रविवार की रात महुआ थाना के चंदौली निवासी उदय प्रताप सिंह को पिस्तौल के साथ पटोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की मध्यरात्रि में पटोरी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बीएन मेहता एवं एएसआई त्रिपुरारी प्रसाद ने बाइक सवार उदय को संदिग्धावस्था में पकड़ा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके द्वारा बताये गये पते के अनुरूप उसकी पहचान करायी जा रही है. आसपास के थाना को भी इसकी जानकारी देकर उसके संबंध में जानकारियां मांगी गयी है.
ताजपुर. ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर चौर में पुलिया के समीप पिछले 27 नवम्बर की रात ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत मामले की एफआईआर थाना में दर्ज करायी गयी है. उक्त घटना में मृतक ट्रैक्टर मालिक सोगारथ सहनी के पुत्र उदय चन्द्र सहनी के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में चालक को आरोपित किया गया है.
बिथान. अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए सोमवार को तीन थानों की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पायी. पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र में अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
इस आलोक में जिला के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बिथान थाना अध्यक्ष रिजवान अहमद खान, हसनपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं गढ़पुरा थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में तीनों थाने की पुलिस बल द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया.