समस्तीपुर : शहर के सड़कों व वार्डों के सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध हो सके इसके लिए नगर परिषद इओ देवेंद्र सुमन ने 30 प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी को सौंपा. मंत्री ने प्रस्ताव पढ़ने के उपरांत प्राथमिकता के अनुरूप कार्यान्वयन के लिए हामी भरी.
इओ ने अपने प्रस्ताव में मॉडल नगर परिषद बनने से जुड़े हर तथ्य को रेखांकित करते हुए समाहित किया है. कूड़े कचरे के निष्पादन के लिए डम्पिंग ग्राउंड सह ट्रीटमेंट प्लांट के लिए शहर से बाहर करीब पांच एकड़ जमीन, डोर टू डोर कचरा संग्रह एवं शहर की व्यापक सफाई के लिए आउटसोर्सिंग से एजेंसी का चयन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए वाहन एवं उपकरण, सफाई कर्मियों के लिए ड्रेस, प्रकाश व्यवस्था के रख रखाव के लिए आउटसोर्सिंग के तहत एजेंसी का चयन, हाई मास्ट लाइटों के लिए विद्युत कनेक्शन, नप कार्यालय का सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण, मगरदही चौक के निकट तिराहे की जमीन पर विद्यापति स्मारक का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, ताजपुर रोड में टेचिंग ग्राउंड में सम्राट अशोक भवन का निर्माण तथा पार्क, पटेल चौक गोलंबर का सौंदर्यीकरण,
मगरदही घाट पर आधुनिक डिजाइन से घाट का निर्माण का जिक्र किया गया है. इधर, शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए ताजपुर रोड में ओवरब्रिज से लेकर पश्चिम में ट्रांसफार्मर तक रेलवे बाउंड्री के दक्षिण दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए पेड पार्किंग एवं गुदरी बाजार में नगर परिषद के मार्केट के पुराने दुकानों को तोड़ मल्टीस्टोरीड मार्केट निर्माण जैसे प्रस्तावों को शामिल कर नप को नया लुक देने की कोशिश की गयी है. पटेल चौक गोलंबर एवं मगरदही चौक पर ट्राफिक लाइट पोस्ट का अधिष्ठापन व मुख्य मार्गों पर यात्री शेड का निर्माण जैसे मूलभूत सुविधाओं को भी शामिल किया गया है.