विद्यापतिनगर : विद्यापति राजकीय पर्व समारोह को लेेकर शनिवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में एक आवश्यक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ मनोज कुमार ने की़ इसमें उन्होंने समारोह के तैयारी की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए अच्छे कार्य करने वालेे
पदाधिकारी एवं मेधावी स्कूली बच्चों को पुरस्कृत करने की जानकारी दी़ महाकवि विद्यापति राजकीय समारोह पर अन्य वर्ष की भांति स्वच्छता, प्रकाश की व्यवस्था सहित विधि व्यवस्था का ध्यान रखे जाने के निर्देश देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों का गठन किया़ जो सीओ रमेश प्रसाद की देख रेख में समारोह को सफल बनाने में अपना सहयोग देगा़
दो दिवसीय समारोह 24 नवंबर से प्रारंभ होगा़ प्रथम दिन महाकवि के लिये श्रद्धांजलि सभा व दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है़ समारोह की शाम बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के नाम होगा़ इसमें लोक गायकी व लोक नृत्य आकर्षण के केंद्र होंगे. समारोह का विधिवत उद्घाटन समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार करेंगे़
इसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला व अनुमंडल के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रमुख रामप्रकाश महतो,पूर्व प्रमुख सोनेलाल राय,उप प्रमुख रंजीत कुमार राय,आदर्श पंचायत के मुखिया प्रेमशंकर सिंह,जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, गणेश गिरी कवि,साहित्यकार सीताराम शेरपुरी,पतंजलि योग के जिला उपाध्यक्ष अजय साह,वरिष्ठ पत्रकार चांद मुसाफिर,चंद्रमोहन सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह सहित मुखिया व पंसस थे.