समस्तीपुर : छठ पर्व के बाद वापस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रख कर समस्तीपुर मंडल से कई विशेष ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. इसके तहत दरभंगा से नयी दिल्ली और दरभंगा से शालीमार के लिए ट्रेन को चलाया जायेगा. यह गंतव्य तक पहुंचने से पूर्व कई प्रमुख स्टेशनों पर भी ठहरेगी. ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में सहुलियत हो.
Advertisement
दरभंगा से नयी दिल्ली के बीच छठ स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर : छठ पर्व के बाद वापस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रख कर समस्तीपुर मंडल से कई विशेष ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. इसके तहत दरभंगा से नयी दिल्ली और दरभंगा से शालीमार के लिए ट्रेन को चलाया जायेगा. यह गंतव्य तक पहुंचने से पूर्व कई प्रमुख स्टेशनों पर […]
पूर्व मध्य रेवले हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद रजक ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जोन के सभी पांच मंडलों में विशेष ट्रेनों को दिया गया है. इसमें समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा स्टेशन से नयी दिल्ली के लिए गाड़ी संख्या 04463 रवाना होगी. यह आगामी 20 नवंबर को दरभंगा जंक्शन से खुलेगी. इसका समय दिन के 1 बजकर 10 मिनट निर्धारित किया गया है.
यह अगले दिन नयी दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे. इसमें स्पेशल कोच भी उपलब्ध होंगे. नयी दिल्ली जाने के क्रम में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनउ, चंदौसी व मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04464 का ठहराव भी इन्हीं स्टेशनों पर होगा.
इसी तरह 08029 ट्रेन का परिचालन आगामी 15 नवंबर से किया जायेगा. यह गाड़ी दरभंगा जंक्शन से दिन के 3 बजे खुलेगी. अगले दिन यह शालीमारपहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 17 कोच उपलब्ध होंगे. दरभंगा से शालीमारजाने के क्रम में समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों पर इसका ठहराव दिया गया है. वापसी में ट्रेन संख्या 08030 का ठहराव भी इसी तरह होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement