समस्तीपुर : पंखे, रेफ्रीजरेटर व एयर कंडीशनर अब बिजली बचायेंगे. केंद्र सरकार की ओर से ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है. केंद्र सरकार की कंपनी एनर्जी एफिसिएंसी सिर्वस लिमिटेड बहुत जल्द कम वॉट के एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर व पंखे लोगों को बेचेगा.
सात वाट की जगह ज्यादा रोशनी के लिए 12 से 15 वाट की एलइडी बल्ब भी बेचने की तैयारी चल रही है. विद्युत नियामक आयोग ने नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड समेत सभी विद्युत वितरण कंपनियों को 12 से 15 वाट के एलईडी बल्ब उपलब्ध करायेगा. आयोग ने तर्क दिया कि सबसे ज्यादा बिजली की खपत एयर कंडीशन, रेफ्रीजरेटर व पानी की मोटर से होती है,
इसलिए यदि इइएसएल कम वाट के यह उत्पाद उपभोक्ताओं को सीधे पहुंचाए तो ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बड़े परिणाम सामने आ सकेंगे इसलिए अब इइएसएल 2500 से 3000 वाट की जगह 1600 से 1900 वाट के एसी ला रहा है, इसी तरह 80 की जगह 35 वाट के पंखे बिक्री किए जायेंगे. रेफ्रीजरेटर भी 40 से 50 फीसद तक बिजली बचायेंगे. एसडीओ शहरी एमके शर्मा ने बताया कि इइएसएल कम बिजली खाने वाले विद्युत उपकरणों की कार्ययोजना तैयार कर रहा है, वह जल्द ही आयोग के समक्ष पेश करेगा. फिलहाल इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनियों से इइएसएल की बात चल रही है, उनका उसी कंपनी से समझौता होगा जिनके उत्पाद भारत में ही बनते हों.