हसनपुर : बालविकास परियोजना कार्यालय मे सेविकाओं की बैठक हुई. अध्यक्षता सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने करते हुए सेविकाओं को फटकार लगाते हुए अपने अपने केंद्रपर ड्रेस कोड मे आने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि उन्हे कई जगहों से शिकायत मिली थी कि सेविका व सहायिका ड्रेस में केंद्रपर नहीं आती है तो बच्चे पर इसका क्या असर होगा.
उन्होंने बताया कि केवल मासिक बैठक मे पहनने के लिए ड्रेस नहीं मिलता है इसका सही उपयोग केंद्रपर ही है. उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चे के वजन व लंबाइ मापने के साथ ग्रेड के अनुसार टीएचआर का वितरण करें. पोषक क्षेत्र के बच्चों का आधार कार्ड का पंजीकरण कराने को कहा. मौके पर कार्यपालक सहायक संदीप कुमार सिंह, लेखापाल नवीन कुमार, एलएस विभा भारती, मीनी शिखा, अनामिका, सविता सिन्हा, रंजना कुमारी, चित्ररेखा कुमारी, कविता कुमारी, मीना कुमारी, रुबी कुमारी, अंजु कुमारी, रेणु कुमारी आदि मौजूद थे.