27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विकास बैंक शाखा व एक घर में चोरी

दलसिंहसराय : थानाक्षेत्र अन्तर्गत शहरी गंज मोहल्ला स्थित भूमि विकास बैंक शाखा में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया़ हालांकि चोरों को अपने मकसद में विशेष कामयाबी नहीं मिली, क्योंकि बैंक में नकद राशि नहीं थी़ इसको लेकर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी़ घटना की जानकारी तब मिली, जब सोमवार को […]

दलसिंहसराय : थानाक्षेत्र अन्तर्गत शहरी गंज मोहल्ला स्थित भूमि विकास बैंक शाखा में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया़ हालांकि चोरों को अपने मकसद में विशेष कामयाबी नहीं मिली, क्योंकि बैंक में नकद राशि नहीं थी़ इसको लेकर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी़ घटना की जानकारी तब मिली, जब सोमवार को बैंक के प्रभारी लेखापाल चंदेश्वर प्रसाद सिंह सुबह काम करने बैंक पहुंचे तो उन्होनें बैंक का ताला टूटा देखा और अंदर पहुंचने पर लोहे की आलमारी भी टूटी मिली़ वहीं

बैंक के कागजात इधर-उधर बिखड़े मिले़ तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली़ उन्होंने बताया कि बैंक में कोई राशि न होने के चलते कोई बड़ी नुकसान नहीं हुयी़ वहीं बैंक के पीछे ही किराये के मकान में चोरों ने चोरी की घटना को किराये के मकान में रह रहे टभका निवासी सुजीत झा के घर में अंजाम दिया़ गृहस्वामी के मुताबिक, चोर घर से एक ब्रीफकेश ले गये जिसमें एक-एक भर के दो सोने की चेन व 5000 रुपये नकदी व अनय सामान रखे थे़

पुलिस चोरी के मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है़ दूसरी तरफ बीते चार दिनों में चोरी की इस पांचवी घटना से लोग परेशान बने हैं. चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ने से लोग रात में घर को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इधर मुहर्रम को लेकर अपने पैतृक घर गये लोकनाथपुरगंज के टेलर मास्टर मो़ जहांगीर के बंद घर में भी चोरो ने शुक्रवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुये दस हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण चुरा ले गये़ वहीं भगवानपुर चकसेखू के राजेश्वर मंडल के घर भी हुयी चोरी में चोरो ने 1़ 75 लाख रुपये नकदी व करीब तीन लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामान चुरा ले गये़

वहीं इस बीच चोरों ने खुट्टीगोदाम में भी चोरी की एक घटना को अंजाम दिया है़ बताते चलें कि इन दिनों चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य खासकर बंद घरों को खासकर अपना निशाना बनाने से नहीं चुकते हैं. कुछ महीनों में एक दर्जन से अधिक बंद पड़े घरों में चोरी की घटना घट चुकी है लेकिन अब तक पुलिस की हाथें चोर गिरोह के सदस्यों की गर्दन दबोचने में नाकामयाब रही है़ एक मामले में तो फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी अपने स्तर से जांच कर चुकी है लेकिन तत्काल पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें