समस्तीपुर : डाक सप्ताह की तहर ही सभी दिन डाक सेवा आम लोगों को मुहैया करायें. उक्त बातें डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने गुरुवार को डाक सप्ताह का समापन करते हुये कही.
स्थानीय प्रधान डाक घर में गुरुवार को समापन समारोह किया गया. सभा को संबोधित करते हुये श्री मिश्रा ने कहा कि डाक सेवा आज विस्तार के मुकाम पर खड़ा है. ऐसे में कर्मचारियों की जबाबदेही है कि वह बेहतर सेवा दें. संचालन जसंपर्क निरीक्षक शैलेश सिंह ने किया. संबोधित करते हुये कहा कि डाक सेवा में आज अधिक से अधिक सेवा दी जा रही है.
इसमें सुकन्या समृद्धि योजना, पीएलआइ, आरपीएलआइ आदि सेवायें जोड़ी गयी है. इसलिये वैश्विकरण के इस दौड़ में स्वस्थ्य प्रतिर्स्पधा का रास्ता तय करें. इस अवसर पर उपडाक अधीक्षक उषा कुमारी, किरण ठाकुर, संतोष झा, अवधेश चौबे, किरण ठाकुर, मृत्युंजय ठाकुर, अशोक मिश्रा, धीरज कुमार, यशवंत सिह शामिल थे.