19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ उठी दो सगी बहनों की अर्थी

समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूपौली पंचायत के गोहदा गांव में हुई दो सगी बहनों की मौत से कोहराम मच गया है. एक साथ दो सगी बहनों की अर्थी उठायी गयी. इससे पूर्व लाश के पास बैठी मां का रोकर बुरा हाल था. मां रीना देवी का कहना था कि काश उसकी […]

समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूपौली पंचायत के गोहदा गांव में हुई दो सगी बहनों की मौत से कोहराम मच गया है. एक साथ दो सगी बहनों की अर्थी उठायी गयी.

इससे पूर्व लाश के पास बैठी मां का रोकर बुरा हाल था. मां रीना देवी का कहना था कि काश उसकी जगह उसकी दोनों बेटियों को ही कोई बचा लेता. अभी तो बेटियों ने दुनिया भी नहीं देखी थी.

उपर वाले ने इस कदर सितम ढा दिया कि एक साथ दोनों सगी बेटिया बिछड़ गयी.

गांव के आ पास के लोगों की भीड़ देर रात उमड़ती रही. हर कोई चर्चा करते सुने गये कि आखिर कैसे डूब गयी दोनों बहनेें. जब मां बच गयी तो दोनों बहनों को जिदंा निकाला जा सकता था.
अगर समय से लोगों व प्रशासन को सूचना मिलती शायद बहनों को बचा लिया जाता. ऐसे में उस परिवार के लिये फिलहाल मुसीबत का पहाड़ टूट गया है. लोग लाश को देखकर अपने आंसू को नहीं रोक पा रहे थे.
हर आने लोगों का इस दर्द को लेकर बस ही चिंता सता रही थी कि अब रीना के परिवार को सुख चैन कौन देगा. जबकि उसकी एक बेटी व बेटा के अलावा पति भी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि रोज की तरह तीनों मां बेटी पोखर में स्नान करने गयी थी लेकिन गहरे पानी में दोनों बहनें के अचानक चले जाने के कारण वह डूबने लगी.
जिसके बाद काफी कोशिश की तो मां व बेटी को ग्रामीणों के सहयोग से काफी देर के बाद उसे जिंदा निकाला गया. जबकि छोटी व रीति को निकालने में हुये विलंब के कारण उसकी मौत हो चुकी थी.
ऐसे में मां का प्यारी बेटी छोटी व रीति का दर्द का अहसास अब जीवन भी सतायेगा. फिलहाल समाचार प्रेषण तक सरकारी स्तर पर कोई सहायता नही मिलने के कारण प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश है. इधर सीओ अरूण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें