19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकार होंगे श्रमिकों के सपने

समस्तीपुर : जैसे डिजिटल इंडिया का सपना साकार हुआ है. उसी तरह से श्रमिकों के नियमतिकरण का सपना साकार होगा. श्रमिकों की लड़ाई हमारी लड़ाई है. उक्त बातें सांसद जगदंबिका पाल ने शनिवार को रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. स्थानीय यू एन पैलेस के सभागार में सम्मेलन का आयोजन […]

समस्तीपुर : जैसे डिजिटल इंडिया का सपना साकार हुआ है. उसी तरह से श्रमिकों के नियमतिकरण का सपना साकार होगा. श्रमिकों की लड़ाई हमारी लड़ाई है.

उक्त बातें सांसद जगदंबिका पाल ने शनिवार को रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. स्थानीय यू एन पैलेस के सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सांसद ने कहा कि बिहार की सरकार के निर्माण में श्रमिक इस बार महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. श्रमिकों के सभी मांग को लेकर संसद भवन में आवाज उठायी जायेगी. राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिगंबर प्रसाद मेहता ने कहा कि सभी सदस्य बिहार ही नहीं पूरे भारत में श्री पाल के नेत्तृत्व में साथ देने को तैयार है.
उनके इस क्रांतिकारी कदम व वचन के साथ श्रमिकों ने संकल्प लिया कि जहां भी भाजपा की रैली होगी. सभी श्रमिक जी जान से जुट जायेंगे. इससे पहले सांसद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सदस्यों ने बूके व शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया. अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान ने की. मंच संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार ने किया.
मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार, अरुण कुमार पासवान, मनोरंजन कुमार, अभिषेक आनंद, रंजीत कुमार, सुगंबर प्रसाद महतो, अफरोज निषाद, साकेत कुमार, कृष्ण कुमार, अभिषेक वर्मा, शिवम कुमार, चंद्रबली सिंह, मिथिलेश कुमार, मदन चौधरी, लीलाकांत गिरि, टिकाधारी, गिरीश राय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें