28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 24 घंटे के दौरान हुई 10.3 मिली मीटर वर्षा

समस्तीपुर : पिछले दो महीने से सुस्त रहा मानसून फिलवक्त उत्तर बिहार में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसका कारण बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजरने वाली मानूसनी रे को बताया जा रहा है. वर्षभर मानसून की चाल पर पैनी निगाह जमाये रखने वाले मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि […]

समस्तीपुर : पिछले दो महीने से सुस्त रहा मानसून फिलवक्त उत्तर बिहार में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसका कारण बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजरने वाली मानूसनी रे को बताया जा रहा है.
वर्षभर मानसून की चाल पर पैनी निगाह जमाये रखने वाले मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार के ऊपर ही कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है. यह मानसून को सहयोग दे रहा है. जिसके प्रभाव से पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर उत्तर बिहार के इलाकों में हल्की से मद्धम दर्जे की बारिश हो रही है. आगे भी इस स्थिति के बने रहने का अनुमान है.
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ अब्दुल सत्तार बताते हैं कि अगले 72 घंटे के दौरान खास कर उत्तर बिहार और तराई वाले इलाकों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की परिस्थिति तैयार हो रही है. मानसून को यदि अनुकूल परिस्थिति मिली तो अन्य हिस्सों में भी हल्की से अच्छी वर्षा हो सकती है. इस अवधि में आम तौर पर पुरवा हवा चलने की संभावना है. लेकिन यदा कदा हवा का रुख बदल कर पछुआ भी हो सकता है.
इधर, कृषि विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले के कई हिस्सों में अच्छी वर्षापात हुई है. जबकि कई प्रखंडों में बारिश नहीं हुई है. इस सब के बीच जिले में 205.7 मिली मीटर वर्षापात रिकार्ड किया गया है. जिला में औसत 10.3 मिली मीटर है.
हसनपुर, बिथान व पूसा में हुई अच्छी वर्षा
कृषि विभाग के आंकड़े बोलते हैं कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में हुई वर्षा में सर्वाधिक योग हसनपुर, बिथान व पूसा का रहा है.
आंकड़े के अनुसार समस्तीपुर में 0, पूसा में 26.4, कल्याणपुर में 15, खानपुर 0 व ताजपुर प्रखंड में 22.6 मिली मीटर वर्षापात हुई. इसी तरह सरायरंजन 5.2, मोरवा 2.2, पटोरी 15, मोहनपुर 0, मोहिउद्दीननगर 11.4 व उजियारपुर में 8 मिली मीटर वर्षापात रिकार्ड किया गया है. वहीं वारिसनर 0, दलसिंहसराय 18.1, विद्यापतिनगर 0, रोसड़ा 3.2, विभूतिपुर 0, शिवाजीनगर 11, हसनपुर 32.4, सिंघिया 6 एवं बिथान प्रखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 29.2 मिली मीटर वर्षापात रिकार्ड किया गया है. कुल वर्षापात 205.7 हुआ जो औसत 10.3 मिली मीटर है.
रोसड़ा : शहर में हुई झमाझम बारिश से एक ओर लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली है वहीं दूसरी ओर मुख्य सड़कों एवं मुहल्लों में पानी का निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़
सिनेमा चौक के निकट भिरहा रोड में निर्माणाधीन एसएच 88 पर करीब दो फुट जलजमाव हो गया जिससे दर्जनों दुकानों में पानी घुस आया़ झील जैसी इस जल जमाव में छोटी तो क्या बड़ी वाहने भी फंसती नजर आयी़ पैदल चलना तो मुश्किल ही हो गया़
सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा नाले को अवरुद्घ कर दिये जाने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ इसके अलावे सिनेमा चौक एवं बैंक के निकट भी वर्षा के पानी का जल जमाव हो गया़ जिसकी घंटों बाद निकासी हो सकी़ वहीं नायक टोली, पंजियार टोली, महादेव मठ, फुलवरिया, लक्ष्मीपुर आदि जगहों पर नगर पंचायत की ओर से नाले की सफाई नहीं किये जाने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ शहर वासी त्रहिमाम की स्थिति में हैं
लोग आन्दोलन का मूड बना रहे हैं अगर सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी शहरवासी आंदोलन का रूप ले सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें