21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की मौत से चिंता में डूबी पिंकी

जितेन्द्र की मौत के बाद पूरे परिवार पर छाया संकटकल्याणपुर, प्रतिनिधिसड़क दुर्घटना में घायल जितेन्द्र की मौत के बाद बूढ़े मां-बाप के साथ पत्नी एवं तीन छोटे बच्चे सड़क पर आ गये हैं़ सुशीला देवी, पिता धर्मेन्द्र सिंह जितेन्द्र के साथ ही रह रहे थे. खेती पर आधारित इस परिवार में जहां जितेन्द्र सब्जी की […]

जितेन्द्र की मौत के बाद पूरे परिवार पर छाया संकटकल्याणपुर, प्रतिनिधिसड़क दुर्घटना में घायल जितेन्द्र की मौत के बाद बूढ़े मां-बाप के साथ पत्नी एवं तीन छोटे बच्चे सड़क पर आ गये हैं़ सुशीला देवी, पिता धर्मेन्द्र सिंह जितेन्द्र के साथ ही रह रहे थे. खेती पर आधारित इस परिवार में जहां जितेन्द्र सब्जी की उन्नत खेती कर खुद ही इसे दूर-दूर जाकर बेचा करता था. जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था. वहीं जितेन्द्र की शादी 12 वर्ष पूर्व चकमेहसी के चकसीमा गांव में हुई थी़ वे अपने पीछे तीन बच्चे को छोड़ गए हैं. गौरतलब है कि सड़क हादसे में जितेन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गया था. जिसका इलाज के दौरान मौत होने से पूरे परिवार की नींव हिल चुकी है. जिसका भरपाई कर पाना असंभव है़ एक ओर जहां बूढ़े मां बाप के बुढ़ापे की लाठी तो दूसरी ओर पत्नी और तीन बच्चे के सर का पिता का साया उठ चुका है, जिसके भरपाई का कोई रास्ता दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है़ पत्नी पिंकी घायल जितेन्द्र को लेकर पांच दिन तक पति की सलामती के लिये पीएमसीएच में सेवारत रही, लेकिन जितेन्द्र की मौत के साथ अब तीनों बच्चों की परवरिश की चिंता सताने लगी है. पिंकी चिल्लाती है कि अब हम्मर बेटा-बेटी के के देखतई हो माई. तीनों बच्चों में अभिषेक 9 वर्ष, अंशु 7 वर्ष एवं चांदनी 5 वर्ष की है़ पत्नी पिंकी सिर्फ साक्षर होने के कारण किसी अच्छी नौकरी भी नहीं कर सकती जिसके माध्यम से बूढ़े सास-ससुर एवं तीन बच्चों की परवरिश का भार उठा सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें