समस्तीपुर. अपराध करनेवाले कोई किसी तरह के अपराधी को बख्शा नही जायेगा. नगर थाना में पदभार ग्रहण के करने के बाद कर्मिर्यो को निर्देश देते हुये नगर इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति ने कहा कि हर हाल में क्राइम के ग्राफ के कमी आना चाहिये. इसके लिये आम लोगों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने बताया कि आम लोगों की समस्याओं को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावा आम लोगों की सूचना मिलने पर घटना का जांच की जायेगी .
साथ ही मामला सही पाये जाने पर कारवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि जानकारी के अनुसार पूर्व इंस्पेक्टर असरार अहमद को का तबादला मघुबनी जिला कर दिया गया था. अहमद के जगह पर कुमार का तबादला नगर थाने में की गयी थी. जिसे स्थाानीय लोगों के अलावा प्रशासनिक महकमा में नये इंस्पेक्टर के आने के इंतजार किया जा रहा था.