समस्तीपुर : सोनुपर मंडल के सीनियर डीओएम बीएन प्रसाद व समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीओएम बीके दास के साथ डीआरएम ने बैठक की. इसमें निर्देश देते हुए डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि हर हाल में ट्रेनों का परिचालन समय से हो. नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी.
डीआरएम श्री शर्मा ने आदेश देते हुए कहा कि इस बात को लेकर परिचालन विभाग व कंट्रोल के अलावा मंडल के सभी एसएस सेन्ट्रल पैनल के कर्मियों के साथ समन्वय बनाकर ट्रेनों को परिचालन समय से हो. पूछने पर श्री शर्मा ने बताया कि 100 में 80 ट्रेनों को समय से परिचालन हो रहा है. इसे 85 व 90 करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए रेलवे बोर्ड के अलावे मंत्रलय व रेल मंत्री सुरेश प्रभु का आदेश है.
जिसे हर हाल में पालन करने का आदेश दिया गया है. इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. यात्रियों की सुविधा को पहली प्राथमिकता देना रेल प्रशासन का काम है. जो भी यात्री ट्रेनों की परिचालन व अन्य किसी तरह की रेल सेवा की शिकायत करेंगे उसे जांच टीम को दिया जायेगा. र्पिोट आने के बाद कर्मिर्यो पर कार्रवाई की जायेगी. इससे पूर्व बताया कि सोनुपर डीओएम श्री प्रसाद ने ट्रेनों के विलंब को लेकर प्लेटफार्म व सेन्ट्रल पैनल सहित अन्य परिचालन विभाग के अधकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि समस्तीपुर स्टेशन के कुछ ही दूरी के बाद सोनुपर मंडल का क्षेत्र आता है.
साथ ही सोनुपर मंडल के ट्रेनों की परिचालन को लेकर यात्रियों की शिकायत व हंगामा होना पूर्व में आम बात थी.
अवैध वेंडरों पर कसेगा शिकंजा
समस्तीपुर : रेल मंडल प्रशासन ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आरपीएफ ने महिला सिपाही के हाथों अवैध वेंडरिंग पर शिकंजा कसने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में मंडल सुरक्षा आयुक्त कुमार निशांत ने बताया कि मंडल आरपीएफ को पहली बार इतनी संख्या में महिला सिपाही मिली है. इससे पूर्व मंडल में मात्र एक सिपाही के भरोसे काम चल रहा था. जिससे महिलाओं की सुरक्षाओं को लेकर कई कठिनाइयां आती थी.
इसके कारण जीआरपी व जिला पुलिस बल की मदद लेनी पड़ती थी. अब सात की संख्या में महिला सिपाही के मिलने से महिला अवैध वेंडरों पर शिकंजा कसा जायेगा. इसके लिए इसे प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. कमाडेंट श्री कुमार ने बताया कि मंडल को कुल 64 आरपीएफ जवान भी मिले हैं. जिसे 45 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिला सिपाही हिमांचल प्रदेश से लर्निंग प्रशिक्षण लेकर आयी हैं. कार्यालय के कार्य की जानकारी दी जायेगी.
साथ ही ट्रेनों की एसएलआर की सील को कैसे पैक किया व ट्रेन के आने के बाद उसे कैसे खोला जाये. नशाखुनियों पर की पहचान कर कार्रवाई करने व ट्रेन स्काटिंग करने, अधिकारियों के समक्ष किस तरह का व्यवहार करने के अलावा श्वानदस्ता से जांच कर अन्य कार्यो की जानकारी दी जा रही है.