28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाये रखने पर विचार-विमर्श

समस्तीपुर, समस्तीपुर कॉलेज के सभागार में गुरुवार को शिक्षकों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जवाहर लाल झा ने की. इसमें आगामी स्नातक द्वितीय वर्ष की विश्वविद्यालीय परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने के उपयों पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर डॅ. प्रभात कुमार, डॅ. अजय कुमार सिन्हा, डॅ. अमीर अली खान, डॉ.अभय कुमार, […]

समस्तीपुर, समस्तीपुर कॉलेज के सभागार में गुरुवार को शिक्षकों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जवाहर लाल झा ने की. इसमें आगामी स्नातक द्वितीय वर्ष की विश्वविद्यालीय परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने के उपयों पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर डॅ. प्रभात कुमार, डॅ. अजय कुमार सिन्हा, डॅ. अमीर अली खान, डॉ.अभय कुमार, डॉ. बीबी संडवार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पाठक, राजदेव राय, अखिलेश सिंह, डॉ. उमाशंकर सिंह, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. सच्चिदानंद तिवारी, अध्यक्ष डॉ. एसके राय सहित कई अन्य ने अपने सुझाव दिये. कई शिक्षकों ने परीक्षा में कदाचार को राज्य में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को भी जिम्मेवार ठहराया. प्राचार्य ने अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है. विदित हो कि हाल ही में महिला कॉलेज समस्तीपुर एवं समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर परीक्षा केंद्रों में स्नातक तृतीय वर्ष की जीइएस की परीक्षा को कदाचार के आरोप में रद्द कर दिया गया था. संबंद्ध छात्र-छात्राओं की परीक्षा फिर से आयोजित की गयी. अब सभी कॉलेज प्रशासन इससे सबक लेते हुए परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने की कवायद में जुट गया है जिसकी शुरूआत समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें