फोटो संख्या : 8समस्तीपुर. समस्तीपुर अनुमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ का सांगठनिक चुनाव सरायरंजन प्रखंड के उच्च विद्यालय में सोमवार की देर संध्या संपन्न हुई. इसमें 13 पदों पर चुनाव कराया गया. चुनाव में पर्यवेक्षक महेश प्रसाद सिंह, मतदान पदाधिकारी के रूप में मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सहायक चुनाव आयुक्त रामसेवक ठाकुर थे. संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर दिनेश्वर प्रसाद ठाकुर व डा. अनिता रानी, उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार सिंह व अमलेश्वर रजक, सचिव पद पर नीतीश कुमार व रवींद्र कुमार ठाकुर निर्वाचित हुए. इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद पर राम विनोद राम, रंजीत कुमार, अकबर अंसारी, सतीश रामनंदन, कोषाध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार झा व जय प्रकाश सिंह, जिला कार्यसमिति में सुखेंद्र कुमार ठाकुर व आशीष कुमार, सदस्य परीक्षा समिति में पंकज कुमार व ऋषि कुमार निर्वाचित हुए. मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष रामदयाल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र, इकबाल रजा, दिलीप पासवान, राज कुमार राजेश, संजय कुमार सुमन, नीरज प्रियदर्शी, मो. शमशी, नागेश्वर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. इधर, जिला के चारों अनुमंडल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में सहयोग कर संपन्न कराने के लिए जिला सहायक चुनाव आयुक्त राम सेवक ठाकुर ने आयोग की ओर से सभी को धन्यवाद दिया है. साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को यथा शीघ्र प्रभार सौंपने की अपील की है. ताकि संगठन के कार्यो को आगे बढ़ाया जा सके.
Advertisement
दिनेश्वर अध्यक्ष व नीतीश बने अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव
फोटो संख्या : 8समस्तीपुर. समस्तीपुर अनुमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ का सांगठनिक चुनाव सरायरंजन प्रखंड के उच्च विद्यालय में सोमवार की देर संध्या संपन्न हुई. इसमें 13 पदों पर चुनाव कराया गया. चुनाव में पर्यवेक्षक महेश प्रसाद सिंह, मतदान पदाधिकारी के रूप में मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सहायक चुनाव आयुक्त रामसेवक ठाकुर थे. संपन्न हुए चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement