रोसड़ा. गला रेतकर युवक की हत्या करने के मामले में घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है और ना ही मृतक का शिनाख्त ही हो पाया है़ इसके लिए पुलिस जहां तहां जानकारी लेने के लिए हाथ पांव मार रही है. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिल पा रही है़ हालांकि पुलिस ने मृतक के शिनाख्त के लिए पूरे जिला समेत निकटवर्ती थाने को मृतक का फोटो भेजकर पहचान करवाने की कोशिश कर रहे है़ साथ ही हत्यारे की खोजबीन करने एंव घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार व रस्सी के बारे में भी तहकीकात करना शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि जल्द ही मृतक की पहचान कर घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा़ साथ ही बताया कि गांव के किसी व्यक्ति के घटना में संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता़ बता दें कि रविवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के गोधरा गांव के सड़क किनारे से पुलिस ने एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया था़ जिसकी हत्यारे ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी़ पुलिस ने घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त चाकू एंव रस्सी बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ चौकीदार के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी़
Advertisement
अज्ञात युवक की हत्या के 48 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
रोसड़ा. गला रेतकर युवक की हत्या करने के मामले में घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है और ना ही मृतक का शिनाख्त ही हो पाया है़ इसके लिए पुलिस जहां तहां जानकारी लेने के लिए हाथ पांव मार रही है. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement