समस्तीपुर. पैक्सों को इस बार खरीदे गये धान का चावल भी तैयार करना है. राज्य खाद्य निगम ने इस बार पैक्सों से यही चावल सीधे लेगी. धान का चावल तैयार करनें में पैक्सों को समस्या आ रही है. औसतन एक क्विंटल धान से 67 किलो ही चावल तैयार होता है . जिससे पैक्स को इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति है. हालांकि पैक्सों को इसके लिये अतिरिक्त राशि मिलती है. पैक्स जहां किसानों को प्रति क्विंटल धान के लिये 1660 रुपये की राशि भुगतान करता है. वहीं चावल तैयार करने पर उसे प्रति क्विंटल 2612.48 रुपये की राशि सरकार की ओर से मिलती है. इस 952.48 रुपये की राशि में परिवहन व्यय का शुल्क इसके अंतर्गत ही शामिल रहता है. विभाग ने सभी पैक्सों के खरीदे गये धान को मिलिंग के लिये राइस मिल में भेज दिया गया है. वहीं धान अधिप्राप्ति के लिये विभाग की तैयार कार्ययोजना को जिला प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि फिलहाल 10 हजार एमटी सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को करना है. तैयार कार्ययोजना में प्रतिदिन एसएफसी को दो लोट अर्थात 675 कि वंटल धान की आपूर्ति की जानी है. 25 जुलाई तक हर हाल में एसएफसी को सीएमआर तैयार कर के दे दिया जायेगा.
Advertisement
धान अधिप्राप्ति के लिये कार्ययोजना को मिली मंजूरी
समस्तीपुर. पैक्सों को इस बार खरीदे गये धान का चावल भी तैयार करना है. राज्य खाद्य निगम ने इस बार पैक्सों से यही चावल सीधे लेगी. धान का चावल तैयार करनें में पैक्सों को समस्या आ रही है. औसतन एक क्विंटल धान से 67 किलो ही चावल तैयार होता है . जिससे पैक्स को इसको […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement