सात सूत्री मांगों को 10 जुलाई तक पूरा करने की थी मांग समस्तीपुर. बिहार लोकल वॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में नगर परिषद कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यरत करीब 105 कर्मचारी शनिवार से अपनी सात सूत्री मांगों पर तय समयावधि तक पूरी नहीं किये जाने से आक्रोशित कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. नगर परिषद से जुड़े कार्य भी ठप पड़ गये हैं. संघ के उपाध्यक्ष शिव कुमार कुशवाहा व सचिव गणेश कुमार ठाकुर ने बताया कि विगत तीन जुलाई को नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देते हुए ईद से पूर्व वेतन भुगतान सहित सात सूत्री मांगों को पूरी करने के लिए पत्र दिया गया था. लेकिन 10 जुलाई बीत जाने के बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया जाना उदासीनता का परिचायक है जो क र्मचारी हित में कभी भी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बताते चलें कि संघ ने ईद पर्व को देखते हुये 10 जुलाई तक कर्मचारियों के वेतन भुगतान, पूर्व में आधे से अधिक कर्मचारियों के वेतन काटकर भुगतान करने की प्रक्रिया को जांच कर शेष राशि का भुगतान करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भुगतान के लिए रखी गयी राशि भुगतान करने, 1994 से वेतन से काटी गयी भविष्य निधि की राशि सूद समेत जमा करने, जीवन बीमा की राशि 2006 से जमा करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान करने व टैक्स दारोगा का वेतन मुख्य पार्षद के आदेश पर भुगतान करने की मांग की गयी थी.
Advertisement
नप के कर्मचारी हड़ताल पर, कार्य ठप
सात सूत्री मांगों को 10 जुलाई तक पूरा करने की थी मांग समस्तीपुर. बिहार लोकल वॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में नगर परिषद कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यरत करीब 105 कर्मचारी शनिवार से अपनी सात सूत्री मांगों पर तय समयावधि तक पूरी नहीं किये जाने से आक्रोशित कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement