Advertisement
गल्ला व्यवसायी को गोली मार कर सात लाख लूटे
समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच-28 पर चिकनौटा के समीप अज्ञात अपराधियों ने शहर के पेठियागाछी निवासी गल्ला व्यवसायी संतोष साह से सात लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा […]
समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच-28 पर चिकनौटा के समीप अज्ञात अपराधियों ने शहर के पेठियागाछी निवासी गल्ला व्यवसायी संतोष साह से सात लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि गल्ला व्यवसायी संतोष साह अपने स्टाफ धीरज के साथ बाइक से तगादा करने गये थे. लौटने के क्रम में सकरा थाना के चिकनौटा के समीप सुनसान जगह पर पीछे से पैशन मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी आ गये. अपराधियों ने पहले व्यवसायी के कमर में बंधे रुपयों को छीन लिया. साथ ही उन्हें गोली मार दी. गोली व्यवसायी के पेट में लगी है. इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुये फरार हो गये.
व्यवसायी के स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना व्यवसायी के परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement