Advertisement
प्रखंडों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश
समस्तीपुर : डीएम एम. रामचंद्रुडू ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रधान सहायकों की बैठक की. इस क्रम में उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में प्रधान सहायक रोकड़ पंजी अद्यतन कर लें. इसके साथ ही वित्तीय कामकाजों में सरकारी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें. कार्य में कोताही एवं लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. दोषी […]
समस्तीपुर : डीएम एम. रामचंद्रुडू ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रधान सहायकों की बैठक की. इस क्रम में उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में प्रधान सहायक रोकड़ पंजी अद्यतन कर लें. इसके साथ ही वित्तीय कामकाजों में सरकारी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें.
कार्य में कोताही एवं लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. दोषी कर्मियों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने समीक्षा के क्रम में पाया कि कई प्रखंड में कर्मी के अभाव के कारण सरकारी कार्य प्रभावित हो रहा है.
फलत: वैसे प्रखंडों को चिह्न्ति कर कार्यहित में आवश्यकता के अनुसार कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने प्रखंड एवं अंचल से जिला में ससमय रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित कार्यों का निष्पादन जिम्मेवारी से ससमय पूरा करने को कहा. जन शिकायत, लोकायुक्त, मानवाधिकार, विधि के लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement