27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र को उठा ले गये बदमाश

सरायरंजन : शाम के वक्त अपने दरवाजे पर बैठकर पढ़ाई कर रही दसवीं कक्षा की छात्र को बोलेरो सवार बदमाश ले भागे. घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव स्थित बरैइपुरा टोले की है. बदमाशों ने गत 25 जून की शाम घटना को अंजाम दिया था, लेकिन उसके परिजनों ने शुक्रवार की शाम को पुलिस […]

सरायरंजन : शाम के वक्त अपने दरवाजे पर बैठकर पढ़ाई कर रही दसवीं कक्षा की छात्र को बोलेरो सवार बदमाश ले भागे. घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव स्थित बरैइपुरा टोले की है.
बदमाशों ने गत 25 जून की शाम घटना को अंजाम दिया था, लेकिन उसके परिजनों ने शुक्रवार की शाम को पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद लड़की के चाचा की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसमें आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है.
लड़की के चाचा का आरोप है कि गत 25 जून की संध्या उनकी भतीजी अपने दरवाजे पर बैठ कर पढ़ाई कर रही थी. इसी बीच एक बोलेरो पर सवार होकर पहुंचे आधे दर्जन लोग वहां आ धमके. जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाशों ने लड़की का मुंह दबाते हुए उसे जबरन वाहन में बैठा लिया और भाग गये.
लड़की के घिघियाने पर जब घर के लोग पहुंचे तो बदमाश उन्हें धमकाते हुए निकल गये. वाहन पर हरपुर बरहेता गांव निवासी जगदीश महतो, इसके तीन पुत्र महादेव महतो, चंदन कुमार महतो व शंभू महतो, नन्की सहनी के पुत्र मुन्नू सहनी एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी गांव निवासी राम लखन महतो के पुत्र पवन कुमार महतो सवार थे. बाद में ग्रामीणों के साथ जुट कर जगदीश महतो के दरवाजे पर जाकर भतीजी को वापस करने के लिए कहा.
इस पर पहले तो समय मांगा, लेकिन बाद में गाली-गलौज कर उन्हें वापस कर दिया. इसके बाद लड़की के परिजन थक हार कर थाने की शरण में पहुंचे हैं. थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा का बताना है कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गयी है.
सभी संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा. वैसे प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान को गति दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें