21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह ट्रेनों को किया रेलवे ने किया रद्द

समस्तीपुर. इटारसी में इंटरलॉकिंग में आयी खराबी के कारण रेलवे ने मंडल से गुजरने वाली कुल छह ट्रेनों को रद्द कर दिया. हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी सीपीटीएम ने मंडल प्रबंधक सुधांशु शर्मा को दिया रद्द करने का आदेश दिया है. श्री शर्मा ने मंडल वरिष्ठ परिचालन अधिकारी बीके दास को इसका आदेश देकर […]

समस्तीपुर. इटारसी में इंटरलॉकिंग में आयी खराबी के कारण रेलवे ने मंडल से गुजरने वाली कुल छह ट्रेनों को रद्द कर दिया. हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी सीपीटीएम ने मंडल प्रबंधक सुधांशु शर्मा को दिया रद्द करने का आदेश दिया है. श्री शर्मा ने मंडल वरिष्ठ परिचालन अधिकारी बीके दास को इसका आदेश देकर संबंधित अधिकारी व कंट्रोल को दिया है. इस संबंध में मीडीया प्रभारी सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने कहा कि मंडल से गुजरने वाली कुल छह ट्रेनों को रद्द किया गया. जिसमें 11066 दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को चार जुलाई, 15267 एक्सपे्रस रक्सौल से लोकमान्य तिलक चार जुलाई 11065 लोकमान्य से दरभंगा जाने वाली को पांच जुलाई को, 12546 लोकमान्य से रक्सौल व 15547 जयनगर से लोकमान्य तिलक को छह जुलाई 05527 जयनगर से अनंत बिहार को रद्द किया गया है. बता दें इस संबंध में डीसीएम वीरेन्द्र मोहन ने कहा कि सभी ट्रेनों को पहले नियमित रूप से चलाया जा रहा था. लेकिन इटारसी में आयी गड़बड़ी के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. काम समाप्त होते ही जल्द ही ट्रेनों के परिचालन का काम की सेवा शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें