समस्तीपुर. विधान परिषद के 17 समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजीव रंजन ने बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जारी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि भाजपा देश के साथ साथ राज्य को भी गर्त में धकेल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार बेलगाम हो चुकी है.
जनता त्राहिमाम कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों को निशाने पर लेते हुये कानूनी दाव पेच के तहत फंसाने की राजनीति रची जा रही है. अब समय आ गया है कि हम एकजुटता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सरकार को ताकत के साथ जवाब दें. उन्होंने कहा कि 90 फीसदी युवाओं का साथ हमारे साथ है. उनका समर्थन सशक्त रूप से मिल रहा है. विधान परिषद चुनाव के नतीजे साबित करेंगे कि धन कुबेरों का पतन कैसे होगा.
श्री राजीव ने बताया कि अब पूरे जिले में युवा जागृति यात्रा निकाली जायेगी. रोड शो के साथ साथ नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को गोलबंद किया जायेगा. दो जुलाई को यात्रा की शुरूआत समस्तीपुर से की जायेगी. जो जिले के सभी प्रखंडों से होते हुए पांच जुलाई को पटेल मैदान में समाप्त होगी. यात्रा कार्यक्रम क ा संयोजक शिव शंकर पासवान को बनाया गया है.