21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने की तालाबंदी

समस्तीपुर : भारत का छात्र फेडरेशन जिला कमेटी के बैनर तले मंगलवार को छात्रों ने संत कबीर कॉलेज में कथित व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ काउंटर जाम व तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अध्यक्षता अविनीश कुमार ने की. प्रदर्शन स्थल पर एक सभा भी हुई. सभा को जिला सचिव संजय कुमार ने […]

समस्तीपुर : भारत का छात्र फेडरेशन जिला कमेटी के बैनर तले मंगलवार को छात्रों ने संत कबीर कॉलेज में कथित व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ काउंटर जाम व तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन की अध्यक्षता अविनीश कुमार ने की. प्रदर्शन स्थल पर एक सभा भी हुई. सभा को जिला सचिव संजय कुमार ने संबोधित करते हुये कहा कि स्नातक नामांकन फार्म का शुल्क 200 रुपये लिये जाते हैं. जबकि जिले के किसी भी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में 200 रुपये नहीं लियेजाते हैं.
अन्य कॉलेज में 50 रुपये से 100 रुपये तक नामांकन एवं परीक्षा फार्म का शुल्क है. वहीं परीक्षा फार्म का निर्धारित शुल्क 50 रुपये हैं. लेकिन इसके बदले यहां 80 रुपये वसूल की जाती है. उन्होंने इसमें प्राचार्य के मिलीभगत से वहां के लिपिक के द्वारा नाजायज राशि वसूल की जाती है.
वहीं, प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर 100 से 200 रुपये तक छात्र छात्रओं से वसूल की जाती है. यह भ्रष्टाचार को दर्शाता है. छात्र नेता ने कहा कि एक तरफ सरकार के द्वारा कॉलेज में शिक्षण शुल्क माफ करने का आदेश दिया जाता है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य द्वारा इस तरह शुल्क वसूल कर छात्रों को गुमराह किया जा रहा है.
अंत में छात्रों ने अपनी नौ सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा. मौके पर राजीव कुमार, चंदन कुमार, अमर कुमार, विपिन कुमार, रविश कुमार, वृजभूषण कुमार, पंकज कुमार, अमर कुमार, रामज्ञान, रणवीर कुमार आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा अगर अविलंब इस दिशा में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन समस्या के निदान को लेकर विश्वविद्यालय में जाकर प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें